नागफनी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह संपन्न

 जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने 125 नवविवाहित जोड़े वर-वधुओं को दिया सुखद दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद

दंतेवाड़ा-शासन निर्धन परिवारों की बेटियों का विवाह संपन्न कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है। ऐसे सामूहिक विवाह आयोजन से न केवल फिजूलखर्च को रोकने में मदद मिलती है, वरन दहेजप्रथा जैसी बुराइयों से भी बचा जा सकता है। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला नाग ने जिले के गीदम ब्लॉक अंतर्गत नागफनी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवविवाहित दम्पतियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद देते हुए कही। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने 125 जोड़े नवविवाहित वर-वधुओं को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।इस मौके पर कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने नवविवाहित दम्पतियों को शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास की ओर अग्रसर होने का आव्हान किया। वहीं इन दम्पतियों को हरेक निर्वाचन में मतदान करने की अपील करते हुए जागरूक मतदाता की भूमिका निभाने पर बल दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने नवविवाहित दम्पतियों को सुखमय जीवन यापन करने का आशीर्वाद देते कहा कि शासन आम जनता के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, इन योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास की ओर अग्रसर होवें। स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष सुराना सहित जिला पंचायत सदस्य श्री चैतराम अटामि ने भी नवविवाहित दम्पतियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने का शुभाशीष प्रदान किया। उक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान दाम्पत्य सूत्र में बंधे भोगाम निवासी प्रकाश पेगड एवं गायत्री और घोटपाल निवासी सनकू कवासी एवं अनिता ने खुशी व्यक्त करते हुए वैवाहिक जीवन को बेहतर ढंग से निर्वहन करने की बात कही। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत हरेक दम्पतियों को पन्द्रह- पन्द्रह हजार रुपये का बर्तन, कपड़े इत्यादि घरेलू सामग्री प्रदान किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधी और नवविवाहित दम्पतियों के परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय शर्मा ने सभी लोगों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।