वार्ड वासियों के कॉल आते ही भारी बारिश के बीच पहुंचे जोन अध्यक्ष बंटी होरा

रायपुर : आज लगातार हुई बारिश के कारण देवेंद्र नगर मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरा जिसके कारण मार्ग जाम हो गया और गाड़ियो की लाइन लग गई। नालों के ओवरफ्लो पानी की वजह से पूरी सड़कों पर चारों तरफ पानी भर गया था हालांकि 20मिनिटों बाद ही स्थिति सामान्य हो गई और पानी खाली हो गया। वार्ड वासियों के फोन आने पर भारी बारिश के बीच वार्ड पार्षद व जोन अध्यक्ष बंटी होरा मौके पर पहुंचे और वह जोन 2 की टीम बुलवाकर उनके साथ स्वयं मिलकर पेड़ हटाकर बंद मार्ग को खुलवाया और वहा घूम घूमकर नालों के स्थिति का जायज़ा लिया।