कोरोना टीकाकरण प्रोत्साहन के लिए मुफ्त में कर रहे हैं कंप्यूटर और लैपटॉप की सर्विसिंग और फॉर्मेटिंग

रायपुर: कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार जिस प्रकार से टीकाकरण हेतु उचित प्रबंध कर प्रदेश की शत-प्रतिशत जनता को टीकाकरण करने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही हैं,वहीं कुछ लोगों के मन में टीकाकरण को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां भी हैं जिसके कारण वे टीका लगवाने से परहेज कर रहे हैं। जहां एक ओर जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी संस्था द्वारा लगातार आमजन को टीका लगवाने हेतु निवेदन किया जा रहा हैं वहीं दूसरी ओर रायपुर पश्चिम के युवा व्यवसायी संदीप सोनकर द्वारा टीकाकरण प्रोत्साहन हेतु मुफ्त में कंप्यूटर एवं लैपटॉप की सर्विसिंग और फॉर्मेटिंग की सुविधा दी जा रही हैं। संदीप ने बताया कि आमजन में टीकाकरण प्रोत्साहन को लेकर प्रमाण पत्र दिखाने पर फ्री में सर्विस प्रदान की जा रही हैं जिसका लाभ SPYHUB.SHOP एम.जी. रोड में आकर लिया जा सकता हैं।