मुख्यमंत्री 9 जुलाई को शिमला जाएंगे

रायपुर, 8 जुलाई 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 9 जुलाई को सवेरे 8:00 बजे रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर 9:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे और वहां से 10:00 रवाना होकर 10:30 बजे पंजाब के मोहाली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल मोहाली से 10:45 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11:35 बजे शिमला पहुंचेंगे मुख्यमंत्री वहां राजीव भवन में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद शिमला से दोपहर 2:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3:15 बजे मोहाली और वहां से विमान द्वारा 4:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री नई दिल्ली से शाम 4:30 बजे विमान द्वारा रवाना होकर शाम 6:00 बजे रायपुर लौट आएंगे।