राज्य निर्वाचन आयोग ने दो नगरीय निकायों में आम निर्वाचन और चार नगरीय निकायों में उप निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी किया

रायपुर. 9 जुलाई 2021. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने भिलाई-चरोदा नगर निगम व सारंगढ़ नगर पालिका में आम निर्वाचन तथा रायगढ़ नगर निगम, बेमेतरा नगर पालिका एवं उतई व थानखम्हरिया नगर पंचायतों में उप निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी किया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 अगस्त तक निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन कर दावा एवं आपत्तियां प्राप्त करने के साथ इसे मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों को उपलब्ध कराया जाएगा। निर्वाचक नामावली पर दावा एवं आपत्तियां 25 अगस्त तक दोपहर तीन बजे तक प्रस्तुत की जा सकेंगी। दावा-आपत्ति के निराकरण की अंतिम तिथि 2 सितम्बर निर्धारित की गई है।

निर्वाचक नामावली में परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की साफ्टवेयर में प्रविष्टि 13 सितम्बर तक की जाएगी। 20 सितम्बर तक चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाकर पी.डी.एफ. मुद्रण के लिए जिला कार्यालय को सौंपा जाएगा। 27 सितम्बर तक अनुपूरक सूची के मुद्रण और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न कर 30 सितम्बर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।