कांग्रेस ने कोरोना से प्रभावित परिवारो की आर्थिक सहायता की- गिरीश दुबे

रायपुर 10 जुलाई। कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत आज निगम सभापति प्रमोद दुबे शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व मे सदर बाजार ब्लाॅक के गौरी पारा बैरन बाजार बूढ़ापारा का सर्वे किया गया।शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया कि रायपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी जिनका कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु हो गई थी। उन परिवारजनो तक भी कांग्रेस के पदाधिकरी पहुचे और उनका हाल चाल जाने।वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूतपूर्व शहर अध्यक्ष स्व. अब्दुल हमीद हयात बाला साहब दानी शम्मीउल्लाह साहब शांति भाई मानिक प्रकाश चंद बैद के परिवारजनो से भी मुलाकात की।साथ ही कोरोना से प्रभावित परिजनो को शिक्षा स्वास्थ्य राशन जैसी जरूरतो को पूरा करने का आश्वासन दिया गया एवं वार्ड के जरूरतमंद लोगो को सभापति प्रमोद दुबे द्वारा गिरीश दुबे की उपस्थिति मे आर्थिक सहायता भी की गई।इस अवसर पर मदन तालेड़ा सुनीता शर्मा ब्लाॅक अध्यक्ष नवीन चंद्रकार ब्लाॅक समन्वयक बाकर अब्बास राहुल शुक्ला जी. श्रीनिवास ताहीर खान पुष्पराज बैद कमलेश नथवानी सागर वाकडे सलमान खान जावेद दद्दा अस्सु भाई अमित नायडू बालेश्वर सोना शंकर संजय वर्मा मोहित पूजारी अजय राय जीतु तांडी आदि उपस्थित थे।