भाजपा हुई हमलावर, पूछा- प्रदेश सरकार बताए कि ऐसे कितने भुगतान हैं जो प्रदेश सरकार ने बिना गोबर ख़रीदे कर दिए हैं?

भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने बिना गोबर ख़रीदे भुगतान करने के खुलासे के बाद प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर भ्रष्टाचार और घोटालों में आकंठ डूबी सरकार बताया

प्रदेश सरकार ने सिर्फ़ काग़जों में गोबर ख़रीदा है, इसलिए उससे कम्पोस्ट खाद नहीं बनी और अब किसानों को कम्पोस्ट खाद के बजाय बोरियों में मिट्टी भरकर बेच रही

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने बिना गोबर ख़रीदे 4.60 लाख रुपए का भुगतान कर दिए जाने के खुलासे के बाद प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर भ्रष्टाचार और घोटालों में आकंठ डूबी सरकार बताकर कहा है कि इन घोटालों के सामने आने के बाद भाजपा का दृष्टिकोण सही साबित हो रहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से सियासी लफ़्फ़ाजियाँ करके घोषित योजनाएँ भ्रष्टाचार और घोटालों का माध्यम बनकर रह गई हैं। श्री सिंहदेव ने गोबर ख़रीदी योजना की शुरुआत में इसे लेकर आशंकाएँ व्यक्त की थीं, लेकिन तब प्रदेश सरकार और कांग्रेस ने भाजपा को गोबर और उससे बनने वाली खाद का विरोधी बताकर दुष्प्रचार करने की विफल कोशिश की थी, लेकिन समय के साथ अब प्रदेश सरकार की कुनीतियों, बदनीयती और नेतृत्व की विचारहीनता का सच प्रदेश के सामने आ रहा है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने बिलासपुर ज़िले में तीन स्व-सहायता समूहों द्वारा अंजाम दिए गए घोटाले के खुलासे के मद्देनज़र कहा कि प्रदेश सरकार ने सिर्फ़ काग़जों में गोबर ख़रीदा है और चूँकि गोबर ख़रीदा ही नहीं गया है तो उससे कम्पोस्ट खाद बनती कैसे? रासायनिक खाद की क़िल्लत बताकर एक ओर प्रदेश सरकार किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद ख़रीदने के लिए बाध्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर बिना गोबर के कम्पोस्ट खाद नहीं बना पाने वाली प्रदेश सरकार अब किसानों को कम्पोस्ट खाद के बजाय बोरियों में मिट्टी भरकर बेच रही है, जिसका सच हाल ही अर्जुन्दा में सामने आया है। भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने हमला बोलते हुए कहा कि गोबर ख़रीदी के नाम पर भी प्रदेश सरकार एक बड़े घोटाले को अंजाम दे रही है। प्रदेश सरकार बताए कि ऐसे और कितने भुगतान हैं जो प्रदेश सरकार ने बिना गोबर ख़रीदे कर दिए हैं? बार-बार गोबर ख़रीदी में घोटाले की चर्चा के बावज़ूद प्रदेश सरकार की इस मामले में ख़ामोशी के आख़िर मायने क्या हैं? श्री सिंहदेव ने जानना चाहा कि क्या ये सारे घोटाले सरकार के संरक्षण में हो रहे हैं? प्रदेश सरकार ने अभी तक एक बार भी गोबर घोटालों के मामलों को गंभीरता से नहीं लिया और कभी भी यह नहीं कहा कि इन घोटालों की जाँच कराई जाएगी या गड़बड़ियाँ रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी। श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक कोई ऐसा क़दम नहीं उठाया जिससे यह लगे कि प्रदेश सरकार इन घोटालों को लेकर संज़ीदा है, उल्टे प्रदेश सरकार की चुप्पी से यह संदेह बढ़ रहा है कि ये सारे घोटाले प्रदेश सरकार के संरक्षण में हो रहे हैं और इसलिए प्रदेश सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।