झूठा श्रेय लेकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है भाजपा-गिरीश दुबे

रायपुर १० जुलाई तेलीबाँधा पार्किंग शुल्क पर भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के बयान का पलटवार करते हुएँ शहर क़ाँग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहाँ की भाजपा हमेशा से ही झूठा श्रेय लेकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना जानती है।
पार्किंग शुल्क को लेकर शहर क़ाँग्रेस के प्रतिनिधी मंडल ने महापौर एजाज़ ढेबर से मुलाक़ात कर इस विषय को उनके संज्ञान मे लाया था जिसे देखते हुए महापौर ढेबर ने इस पार्किंग शुल्क की ख़बरों को निराधार बताया एवं त्रुटिवश जारी आदेश को तत्काल निरस्त करवाया।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहाँ की इन सारे विषयों पर भाजपा पार्षद दल का किसी भी प्रकार से कोई हस्तछेप नहीं है।
भाजपा अध्यक्ष श्री चंद सुंदरानी हमेशा से ही सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास करते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण एक्सप्रेस वे है जिसका निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही उसका उद्घाटन कर दिया गया था जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ा था।