स्पंदन कार्यक्रम 15 जुलाई से प्रत्येक गुरूवार को होगा आयोजित

रायपुर 12 जुलाई 2021, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ पुलिस के कर्मचारियों में तनाव कम करने हेतु स्पंदन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस के कार्यक्रम माध्यम से कई पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की समस्याओं का समाधान किया गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि छत्तीसगढ पुलिस का कार्यक्रम स्पंदन अब 15 जुलाई से प्रत्येक गुरूवार को आयोजित किया जायेगा। छत्तीसगढ़ पुलिस के कर्मचारी एवं उनके परिजन कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय ना आयें, वे अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन पूर्व की भांति स्पंदन कार्यक्रम के मोबाईल नम्बर 9479194990 पर भेज सकते हैं। सभी की समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण उक्त कार्यक्रम विगत कुछ माह से नहीं हो पा रहा था।