कोविड से बचाव हेतु व्यवहार विषय पर रोजगार सहायकों का आनलाइन प्रषिक्षण 15 जुलाई को

कोरिया! महात्मा गांधी नरेगा के तहत हो रहे प्रत्येक कार्यस्थलांे पर कोविड अनुकूल व्यवहार सुनिष्चित करने के लिए जिले में कार्यरत सभी ग्राम रोजगार सहायकों को आनलाइन प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिले के 261 ग्राम रोजगार सहायकों को कोविड से बचाव हेतु व्यवहार विषय पर एक दिवसीय आनलाइन प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रषिक्षण 15 जुलाई को दोपहर 11 बजे से डेढ़ बजे तक आनलाइन आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा के द्वारा आयोजित हो रहे प्रषिक्षण का सीधा लाभ ग्राम रोजगार सहायकों को प्राप्त होगा और वह ज्यादा बेहतर तरीके से महात्मा गांधी नरेगा के श्रमिकों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक कर सकेंगे। इससे ग्राम रोजगार सहायक मनरेगा के कार्यस्थलों पर आने वाले श्रमिकों की सुरक्षा और संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादा बेहतर ढंग से कार्य करते हुए ग्रामीणों में भी बचाव के प्रति जागरूकता ला सकेंगे। आनलाइन इस व्यवहारिक प्रषिक्षण की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि इस आनलाइन प्रषिक्षण के दौरान भी कोरोना के प्रोटोकाल का पालन किया जाना है। इस संबंध में सभी जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारियांे और मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। प्रषिक्षण को छोटे छोटे क्लस्टर स्तर पर किया जाएगा और प्रषिक्षण स्थल पर अधिकतम 10 प्रतिभागी ही उपस्थित होंगे। इसके साथ ही यदि प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा होती है तो उन्हे मोबाइल और लैपटाप आदि से अलग अलग रखकर प्रषिक्षण की व्यवस्था बनाई जाएगी। जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि प्रषिक्षण के समय सभी प्रषिक्षणार्थी आपस में दूरी व मास्क का प्रयोग करें इसके संबंध में भी निर्देष जारी किए गए हैं। प्रषिक्षण के उपरांत प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले सभी ग्राम रोजगार सहायकों की सूची निर्धारित प्रपत्र में जिला कार्यालय को अविलंब निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने के निर्देष दिए हैं।