महंगाई दर को डबल डिजिट में पहुचाकर जनता द्वारा सत्तामुक्त किये जाने वाले आज झूठ का व्यापार कर रहे है : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय द्वारा राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर कही गई बातों पर पलटवार करते हुए इसे कांग्रेस का सफ़ेद झूठ बताया है कौशिक ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर सत्ता से बेदख़ल कांग्रेस के लोग अब घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं। सन 2004 में सत्ता में आई कांग्रेसनीत संप्रग की 10 साल की सरकार ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और महंगाई दर 4 प्रतिशत से 12 प्रतिशत तक जा पहुँची थी और यूपीए के 10 वर्ष में औसत महंगाई का प्रतिशत 09 रहा जबकि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार महंगाई 12 प्रतिशत से घटाकर 03 प्रतिशत तक लाने में क़ामयाब रही वहीं महंगाई का औसत प्रतिशत 05 रहा है।

कौशिक ने कांग्रेसनीत संप्रग शासनकाल और भाजपानीत राजग शासनकाल की महंगाई दर का विश्लेषण कर कहा कि सन 2004 में महंगाई दर 3.77 प्रतिशत थी जो 2005 में 4.25, 2006 में 5.80, 2007 में 6.37, 2008 में 8.35, 2009 में 10.88, 2010 में 11.99, 2011 में 8.86, 2012 में 9.31 और 2013 में 10.91 प्रतिशत रही, जबकि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता सम्हालने के बाद 2014 में महंगाई की यह दर घटकर 6.35 प्रतिशत रही, 2015 में 5.87, 2016 में 4.94, 2017 में 2.49, 2018 में 4.86 और 2019 में 7.66 फ़ीसदी रही। श्री कौशिक ने कहा कि10 साल के संप्रग शासनकाल में हुई मूल्यवृद्धि का ब्योरा देते हुए बताया कि उस दौरान सभी तरह के खाद्यान्नों की क़ीमतें 157 फ़ीसदी तक बढ़ी थीं जिसमें चावल की 137 और गेहूँ की 117 फ़ीसदी क़ीमतें बढ़ी थीं। इसी प्रकार सभी प्रकार की दलहनों में 123, सभी प्रकार की सब्जियों में 350, सभी प्रकार के फलों में 95, दूध में 119, अंडों में 124, सभी प्रकार के मिर्च-मसालों में 119, शक्कर में 106 और नमक में 85 प्रतिशत तक की मूल्यवृद्धि हुई थी। श्री कौशिक ने कहा कि 07 वर्षों के अपने शासनकाल में केंद्र की मोदी-सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण रखा है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मार्च 2021 के 5.52 प्रतिशत के मुक़ाबले अगले ही माह अप्रैल 2021 घटकर 4. 29 प्रतिशत रहा है। बीते 07 साल की बात करने वाले पूर्व मंत्री सहाय अब ज़रा कांग्रेस शासन के 10 वर्षों का लेखा-जोखा देख लें।

कौशिक ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सहाय द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को देश के आर्थिक संकट की वज़ह बताने पर तंज कसा और कहा कि देश श्री मोदी की वज़ह से नहीं, बल्कि कांग्रेस की ग़लत आर्थिक नीतियों और कांग्रेस शासनकाल में हुए बड़े-बड़े घोटालों और विदेशी कर्ज़ का बोझ देश पर लादने की वज़ह से आर्थिक संकट का सामना करता रहा , बावज़ूद इसके प्रधानमंत्री श्री मोदी तमाम आर्थिक चुनौतियों का कुशल रणनीतिकार की भाँति सामना कर हालात सुधारने में जुटे हुए हैं। श्री कौशिक ने कहा कि षड्यंत्रपूर्ण टूल-किट एजेंडे के मुद्दे पर बेनक़ाब हो चली कांग्रेस के नेता हर मोर्चे पर अपनी प्रदेश सरकार की शर्मनाक विफलताओं पर पर्दा डालने की गरज से अब तथ्यहीन बयानबाजी कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इसी तरह पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी क़ीमतों से अपनी प्रदेश सरकार को कहकर लोगों को राहत दिलाने के बजाय कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी। पेट्रोल-डीज़ल पर 3 रु प्रति लीटर सेस वसूल कर रही प्रदेश सरकार 25 प्रतिशत वेट से हासिल कर रही है, वहीं केंद्र को पेट्रोल डीजल पर मिलने वाली एक्साइज़ ड्यूटी का 42 प्रतिशत हिस्सा राज्यो को वापस आता है। पूर्ववर्ती भाजपा प्रदेश सरकार की तरह ही 05 रुपए की छूट दे तो प्रदेश के लोगों को काफ़ी राहत पहुँचाई जा सकती है। अभी ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीज़ल के टैक्स के तौर पर केवल पिछले 5 महीने में 2100 करोड़ रुपए मिले हैं।

कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने न तो कोरोना महामारी व लॉकडाउन से जूझते ग़रीबों-मज़दूरों को एक रुपया नही दिया है और न ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम में उसने अपने आर्थिक संसाधनों का इस्तेमाल किया है; कम-से-कम कांग्रेस नेता इस प्रदेश सरकार को अब वेट के अपने हिस्से में से प्रदेश के लोगों को पेट्रोल-डीज़ल में राहत देने के लिए कहें। ऐसा करने और कहने के बजाय कांग्रेस के लोग महंगाई के मुद्दे पर झूठ का रायता फैलाकर अपने षड्यंत्रपूर्ण राजनीतिक एजेंढे पर काम कर रहे हैं। कौशिक ने कहा कि देश मोदी-निर्मित विपदाओं से नहीं बल्कि कांग्रेस रूपी राजनीतिक आपदा से त्रस्त है। प्रधानमंत्री मोदी ने तो तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों को साधते हुए एक ओर जहाँ विश्वव्यापी कोरोना महामारी का कुशलता से मुक़ाबला करके विश्व में अपनी ज़गह बनाई है, वहीं दूसरी ओर कोरोना-काल में देश के 80 करोड़ लोगों के नि:शुल्क राशन का इंतज़ाम भी किया और देश को आत्मनिर्भर बनने का एक अवसर भी मुहैया कराया। श्री कौशिक ने कहा कि देश के हालात पराक्रमी पुरुषार्थ से अनुकूल होते हैं और होंगे, मतिभ्रम के शिकार कांग्रेस के लोगों में यह समझ अभी नहीं है और इसीलिए साजिशों और झूठ के सहारे अपना वज़ूद बचाए रखना ही कांग्रेस की अब नियति रह गई है।