मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 15 जुलाई 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भूमिका कत्थाकार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया और लोगों के उत्थान के लिए इसे महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना सहित नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी आदि अनेक कार्यक्रमों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इससे गांव, गरीब तथा किसान आदि सभी वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने के लिए बेहतर अवसर मिला है। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री टिकेश साहू, बसंत आडिल, श्रीमती सत्यभामा नाग, जागरूप सोनकर, जगन राम भगत आदि उपस्थित थे।