चिरमिरी – नगर पालिका निगम चिरमिरी के एल्डरमैन मोहम्मद शहाबुद्दीन ने चिरमिरी एसईसीएल के ओपन कास्ट माइंस के क्षेत्रीय प्रबंधक को चिरमिरी के बरतूंगा वासियों को सुव्यवस्थित परिवर्तित मार्ग बना कर देने की मांग की है ।
आपको बता दें कि बरतुंगा इकाई को बसे हुए लगभग 40 वर्ष हो चुके हैं लेकिन आज भी बरतूंगा वासियों के लिए व्यवस्थित मार्ग नहीं बना है ।
देखने की बात यह है कि बरतूंगा वाशी चाहते हैं कि प्रोजेक्ट चले लेकिन बरतुंगावासियों को बरसात के दिनों में जिस परेशानी से गुजरना पढ़ता है , वह देखने लायक नहीं होता है कोई बीमार हो जाये तो अस्पताल तक पहुँच पाना मुश्किल हो जाता है ।
आज बरतूंगा वासियों को शहर के मुख्य सड़क पर पहुँचने के लिए किन – किन परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है , वहीं ड्यूटी आने जाने वालों को भी कई बार बहुत परेशनियों का सामना करना पड़ता है ।
इसी सब समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए उपक्षेत्रीय प्रबंधक से बरतुंगावासियों की ओर से एल्डरमैन शहाबुद्दीन ने निवेदन करा है कि जनहित एवं श्रमिकहित को विशेष ध्यान रखते हुए बरतुगावासियो को आने – जाने हेतु व्यवस्थित परिवर्तित मार्ग बनाकर देने की मांग की है ।
साथ ही साथ एल्डरमैन शहाबुद्दीन ने पत्र में यह भी लिखा है अगर 15 दिनों के अंदर परिवर्तित मार्ग की समस्या नहीं सुलझी तो हम सभी आंदोलन करने को बाध्य होंगे , जिसकी सारी जवाबदेही एसईसीएल प्रबंधन की होगी ।