पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने एनडीए की तीन मार्च को हुई संकल्प रैली को लेकर आरोप लगाया है। प्रसाद ने कहा है कि शहादत को भुनाने वाली राजनीति के पूर्व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को अपने ट्विटर हैंडलर के माध्यम से किए गए ट्वीट में आरोप लगाया कि एक तरफ तिरंगे में लिपटे मां भारती के वीर सपूतों के पार्थिव शरीर रखे हुए थे और दूसरी ओर उनकी शहादत को भुनाने वाली राजनीति के लिए पटना में आयोजित रैली की पूर्व संध्या पर मंत्री रंगारंग नृत्य का आनंद ले रहे थे। लालू प्रसाद ने ट्वीट के साथ संकल्प रैली के पूर्व आयोजित कथित रंगारंग कार्यक्रम के वीडियो का फुटेज भी जारी किया।