सुन्दर जोगी ने वार्ड 26 में सफाई अभियान एवं एमएमयू के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष सुन्दर जोगी ने आज नगर निगम जोन क्रमांक 2 के दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 के शुक्रवारी बाजार क्षेत्र में चलाये गये सफाई अभियान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। एमआईसी सदस्य श्री जोगी ने वार्ड नम्बर 26 में आज स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल मोबाइल यूनिट एम. एम. यू. के माध्यम से लगाये गये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था को प्रत्यक्ष देखा एवं सभी वार्डवासियों से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर प्रारम्भ की गयी मेडिकल मोबाइल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर का अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर पूर्ण वांछित लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया।