ग्राम-सेमो, वि.ख. कवर्धा, जिला कबीरधाम के उपसरपंच एवं पंचों ने किया कांग्रेस प्रवेश

रायपुर । छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के सफलतम ढाई वर्ष के कार्यकाल व प्रदेश के वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर की विकास कार्यों के प्रति सक्रियता से प्रभावित होकर ग्राम सेमो जिला कबीरधाम के उपसरपंच एवं पंचों ने आज दिनांक 19 जुलाई 2021 को कांग्रेस प्रवेश किया है। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम सेमों के उपसरपंच एवं 09 पंच शामिल थे। कांग्रेस प्रवेश का यह कार्यक्रम वनमंत्री के शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में संपन्न हुआ।

उपसरपंच एवं पंचगण द्वारा वनमंत्री से मिलकर कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर की। इनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए श्री मोहम्मद अकबर ने इनके कांग्रेस प्रवेश के लिए अपनी सहमति दी। इन लोगों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर विधिवत रूप से इनका कांग्रेस प्रवेश कराया।

कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम सेमो के उपसरपंच श्री संतोष साहू एवं पंचगण श्री मोतीराम निर्मलकर, श्री शिव कुमार, श्री नंद कुमार,  श्री पवन साहू,   श्री कन्हैया, श्री बसंत, चन्द्रिका, श्री टेकसिंह एवं राकेश शामिल थेे।
इस अवसर पर कबीरधाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नीलू चन्द्रवंशी, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के सदस्य  श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री भगवान सिंह पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य शाकंबरी बोर्ड के सदस्य श्री हरि पटेल, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य  श्री गणेश योगी, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री भगवान सिंह पटेल, श्री रामकुमार पटेल एवं सहसपुर लोहारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री रामचरण पटेल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।