छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष ने की श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से भेंट

रायपुर : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से मुलाकात की। श्री अग्रवाल ने मंडल के अध्यक्ष बनाये जाने पर आभार व्यक्त किया, वहीं मंत्री डॉ डहरिया ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों को आगे भी संचालित करने और गरीबों और श्रमिकों के साथ सदैव खड़े रहने कहा।