विकास अग्रवाल को बनाया गया अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के रायपुर जिला इकाई के महामंत्री

रायपुर। अग्रवाल समाज के द्वारा श्री विकास उपाध्याय जी विधायक एव संसदीय सचिव जी की अध्यक्षता एव श्री बाबु जी सत्यनारायण शर्मा पूर्व मंत्री विधायक जी एव अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ईश्वर प्रसाद अग्रवाल जी एव श्री अमर बंसल जी पार्षद के उपस्थीति में दशहरा मैदान चौबे कॉलोनी रायपुर में वृक्षारोपण किया गया और साथ ही रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि श्री विकास अग्रवाल जी को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई के रायपुर जिला महामंत्री पद पर नियुक्ति किया गया

श्री विकास अग्रवाल जी की नियुकि होने पर श्री विकास उपाध्याय जी संसदीय सचिव,विमल गुप्ता जी,हरीश साहू जी,संदीप सिरमौर जी,बसंत तिवारी जी,आशीष गोयल जी,महादेव साहू जी,अजय तिवारी जी,सोनू यादव जी,डॉ.विकास पाठक जी,हेमन्त कामड़े जी,योगेश्वर नवरंग जी,आदित्य नाग जी,मनीष साहू जी एव मित्रगण के द्वारा बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी