केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा एमनेस्टी के हवाले से की गई बातें हवा हवाई निकली

पेगासस खुलासे से गिरी भाजपा सरकार अब ले रही है झूठ का सहारा

रायपुर/22 जुलाई 2021। पेगासस मामले में प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि राजनैतिक उद्देश्यों से की गई फोन हैकिंग के इस मामले में भाजपा सरकार पूरी तरह से घिर चुकी है। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार गिराने 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले विपक्ष की जासूसी करने और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस नेताओं के फोन हैकिंग में पेगासस के दुरुपयोग के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं।
आज केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पेगासस पर जो आरोप लगाए हैं उनका खुद एमनेस्टी ने खंडन कर दिया है। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के बयान के बाद एमनेस्टी इंटरनेशनल के ट्वीट से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा कि केंद्र सरकार भाजपा का आईटी सेल और स्वयं भाजपा पेगासस के खुलासे से इस बुरी तरह से घिर चुकी है कि वह अब झूठ का सहारा इन आरोपों का खंडन करने के लिए ले रही है।