चंद्रशेखर आजाद की जयंती एवं महंत बिसाहू दास की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस ने श्रद्धांजलि अर्पित की

रायपुर/ 23 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजीव भवन में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रदेश युवा कांग्र्रेस, प्रदेश एनएसयूआई, प्रदेश कांग्रेस इंटक एवं समस्त मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठो के विभागों ने भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. बाल गंगाधर तिलक और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती एवं महंत बिसाहूदास की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रभारी महामंत्री प्रशासनिक रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य शकुन डहरिया, प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, नितिन राजीव सिंहा, मुन्ना लाल अग्रवाल, प्रत्युष भारद्धाज उपस्थित थे।