छत्तीसगढ़ के लिए 10 नए मॉडल डिग्री कॉलेजों को मंजूरी उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने में क्रांतिकारी सिद्ध होगी : भाजपा

भाजपा के प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने केंद्र सरकार का आभार मान कहा- आरयूएसए योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल करके यहाँ की तरुणाई के कौशल उन्नयन को नई दिशा के प्रति केंद्र सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री ओपी चौधरी ने केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ के लिए 10 नए मॉडल डिग्री कॉलेजों को मंजूरी दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त कर केंद्र सरकार का इसके लिए आभार माना है। श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की यह पहल छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने में क्रांतिकारी सिद्ध होगी। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) के तहत देश के शैक्षिक रूप से पिछड़े ज़िलों में 130 मॉडल डिग्री कॉलेज खोले जाने की मंजूरी इस देश की भावी पीढ़ी को ज़्यादा-से-ज़्यादा सुशिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी क़दम है। श्री चौधरी ने कहा कि इस योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल करके यहाँ की तरुणाई के कौशल उन्नयन को नई दिशा के प्रति केंद्र सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी का हवाला देते हुए श्री चौधरी ने कहा कि विवि अमुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति ने देशभर में शैक्षिक रूप से पिछड़े जिन 374 ज़िलों की पहचान की है, वहाँ मॉडल डिग्री कॉलेज खोलने की पूर्ववर्ती योजना के तहत यह मंजूरी दी गई है। श्री चौधरी ने कहा कि इससे पहले भी केंद्र सरकार ने राजनीतिक नज़रिए ऊपर उठकर छत्तीसगढ़ को शैक्षिक सुविधाएँ मुहैया कराने में कोई कमी नहीं रखी, लेकिन राजनीतिक प्रतिशोध के ओछे नज़रिए वाली प्रदेश सरकार ने प्राय: केंद्र सरकार की सुविधाओं के लाभ से प्रदेश के विद्यार्थियों को वंचित रखने का काम किया है। इसी सत्र से प्रदेश में स्वीकृत चिकित्सा महाविद्यालयों में तीन मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द होना प्रदेश सरकार की इसी लापरवाही का परिणाम है। श्री चौधरी ने कहा कि एक बार फिर केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की चिंता कर उसे शैक्षिक सुविधा मुहैया कराया जाना एक स्वागतेय क़दम है।