रूरबन गांवों में निर्माणाधीन समस्त प्रसव कक्ष आगामी 15 अगस्त तक अनिवार्यतः पूर्ण करें – कुणाल

सोनहत जनपद में चल रहे रूर्बन मिशन कार्यों की समीक्षा कर जिला सीइओ ने दिए आवश्यक निर्देश

कोरिया! रूर्बन ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए कलेक्टर कोरिया श्री श्याम धावडे़ के निर्देशानुसार सभी संसाधनों का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा किया जाना है इसलिए सभी निर्माण एजेंसियां स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी निर्माण कार्य तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा कराना सुनिश्चित करें। उक्ताषय के निर्देष जारी करते हुए जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने रूरबन मिषन के तहत स्वीकृत किए गए सभी प्रसूति कक्षों का निर्माण आगामी 15 अगस्त तक हर हाल में पूरा कराने के निर्देष दिए। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने कहा कि भौतिक संसाधनों की उपलब्धता के साथ ही साथ यह भी जरूरी है कि गांवों में ही रोजगार के अवसर भी बनाए जाएं। उन्होने कहा कि रूरबन गांवों में आजीविका के संसाधन बढ़ाने के लिए आवष्यक है कि वहां के युवाओं और महिलाओं को तरह तरह के कौषल का प्रषिक्षण प्रदान किया जाए जिससे उनके पास रोजगार के बेहतर विकल्प हो सकें। उन्होने कृषि, केवीके, उद्यानिकी, पषुपालन विभाग सहित उपस्थित अन्य निर्माण एजेंसियों से ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर रूर्बन योजना के तहत स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्होंने बैठक में उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को एक सप्ताह में पूरे जनपद पंचायत में कार्य की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
शनिवार को जिला पंचायत के मंथन कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने रूर्बन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर उपस्थित विभागीय प्रमुखों को निर्माण कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीइओ ने विभागवार स्वीकृत कार्यों की भौतिक स्थिति की जानकारी ली। सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत रूर्बन ग्राम पंचायतों में बने हुए उपस्वास्थ्य केंद्रों और प्रसूति कक्ष में लंबे समय से अपूर्ण सौर ऊर्जा उपकरणों के स्थापना कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अक्षय ऊर्जा विभाग को सभी कार्य एक माह में पूरा कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सही रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शिकायत पाए जाने पर जिला पंचायत से जांच दल भेजकर गुणवत्ता का परीक्षण कराया जाएगा। इसमें गड़बड़ी पाए जाने पर निर्माण एजेंसी के साथ ही संबंधित तकनीकी अधिकारियों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीइओ ने कृषि विभाग को स्वीकृत सामूहिक बाड़ी विकास के कार्यों में अपेक्षित प्रगति ना होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए लंबित कार्यों को एक माह में पूरा कराने के निर्देष दिए। स्वास्थ्य विभाग को स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होने बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उपकरणों की खरीद और उनके स्थापना के विषय में जानकारी ली। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के पूर्ण हो चुके सभी कार्यों की उपयोगिता और पूर्णता प्रमाण पत्र जिला पंचायत में जमा कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिला पंचायत सीइओ ने समीक्षा बैठक में उपस्थित रूर्बन ग्राम पंचायतों के सचिवों और तकनीकी अधिकारियों से स्वीकृत कार्यों की प्रगति के संबंध में सीधे जानकारी ली और कार्यों में विलंब के लिए दोषियों को जमकर फटकार लगाई। इस समीक्षा बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उप संचालक उद्यान, सहायक संचालक कृषि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अक्षय उर्जा विभाग के प्रभारी, पशुपालन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एसडीओ सोनहत और सभी इंजीनियर तथा ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिव भी उपस्थित रहे।