भगवान की मूर्ति से तोड़फोड़ करने वाला युवक पुलिस के शिकंजे में

कोरिया! जिले के जनकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल गायकवाड़ मामले की जानकारी देते हुए बताया की प्रार्थी जगन्नाथ बैगा पिता स्वामीदीन बैगा उम्र 41 वर्ष सा. सिंगरौली थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर अपराध पंजीबद्ध कराया की ग्राम सिंगरौली में ज्वालामुखी देवी के प्रांगण में स्थित सिद्ध बाबा की मूर्ति एवं शंकर भगवान जी की मूर्ति को ग्राम सिंगरौली के मनोज सिंह पिता धर्म कुमार सिंह कंवर के द्वारा दिनांक 12 मई 2021 की शाम लगभग 5-6 बजे के आसपास शराब के नशे में तोड़फोड़ किया गया और शंकर भगवान की मूर्ति को उखाड़ कर फेंक दिया तथा सिद्ध बाबा की मूर्ति तथा ज्वालामुखी माई की मूर्ति को पत्थर से कुचल दिया है।
जब आसपास के लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने जयभान यादव को मंदिर का त्रिशूल उखाड़ कर मारने के लिये दौड़ाया था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुमार कुर्रे के मार्ग दर्शन में थाना जनकपुर द्वारा आरोपी मनोज कंवर पिता धर्म कुमार सिंह, उम्र 25 वर्ष सा.सिंगरौली थाना जनकपुर को दिनांक 24 जुलाई 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड़ , सउनि अजय बघेल, आरक्षक अजीत राजवाड़े, गुलाल राजवाड़े, ओमप्रकाश राजवाड़े, विनोद कुमार टोप्पो, विजय राजबाड़े की सराहनीय भूमिका रही।