(क्राइम)मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी पहुँचा जेल

कोरिया! जिले के खडगवां पुलिस को दिनांक 24.07.2021 को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो कमाक MP18 C4214 मे अंग्रेजी शराब भर कर मध्य प्रदेश से बचरापोडी की ओर आ रहा है स्कार्पियो के आगे-आगे एक सफेद रंग की बिना नम्बर की स्वीष्ट कार रास्ते की रैकी करते हुए आ रही है की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय को मुखबीर की सूचना से अवगत कराया गया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिह के द्वारा तीन टीम का गठन कर एक टीम भुकभुकी घाट के नीचे दूसरी टीम थाना खड़गवां के सामने व तीसरी टीम बचरापोड़ी के पास नाकाबंदी करने हेतु लगाया गया पुलिस को छकाने के लिए रैकी करने वाली स्वीप्ट कार व शराब से भरी स्कार्पियो वाहन के द्वारा बार -बार जगह व रोड बदलने से घेराबंदी करने वाली टीम का जगह बदल बदल कर अलग अलग जगह पर घेराबंदी करने हेतु टीम लगाया गया रात करीब 02 बजे रैकी करने वाली स्वीप्ट कार व शराब से भरी स्कार्पियो वाहन बचरापोड़ी से सिरमिना की ओर जाते दिखी जिसे मेन रोड मुगुम मे घेराबंदी किया गया स्वीप्ट कार जैसे ही बैरीकेट के पास पहुंची व तेजी से बैक करके पुलिस के उपर गाड़ी को चड़ाने का प्रयास करते हुए बैरीकेट को तोड़ते हुए भगा इतने मे ही पीछे से शराब से भरी स्कार्पियो वाहन पहुंची जिससे सामने से बैरीकेट व वाहन लगाकर रोकने का प्रयास किया गया परन्तु स्कार्पियो वाहन बैरीकेट को तोड़कर पुलिस के उपर वाहन चढ़ाने का प्रयास करते हुए व शासकीय पुलिस वाहन को सामने से ठोकर मारकर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम सूझबूझ एवं साहस के साथ वाहन को रोका गया तो ड्रायवर गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर ड्रायवर ने अपना नाम रमाकांत उर्फ राहुल तिवारी निवासी हरदी थाना सिंहपुर जिला शहडोल म0प्र0 का होना बताया गया एवं रैकी करने वाली स्वीप्ट कार मे शिवम सिह एवं सौरभ सिह दोनो बुढ़ार मध्य प्रदेश के रहने वाले है इन्ही के द्वारा अमलई मध्य प्रदेश से शराब गाड़ी मे लोड करवाकर सूरजपुर क्षेत्र मे खपाने के लिए लाया जा रहा था बताया। स्कार्पियो वाहन से 45 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पाव 180 एमएल का सील बंद हालत मे मध्य प्रदेश की बनी हुई शराब कुल 2250 पाव मात्रा 405 लीटर कीमती करीब 3,00,000 रूपये का एवं पुरानी इस्तेमाली स्कार्पियों वाहन कीमती करीब 10,00,000 रूपये का जुमला कीमती कुल 13,00,000 रूपये का बरामद किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 238/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी रमाकांत उर्फ राहुल तिवारी निवासी हरदी थाना सिंहपुर जिला शहडोल म0प्र0 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 25.07.2021 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि रामबाबू दोहरे, सउनि आर.एस मरावी, प्रआर. सुखलाल खलखो, आर० जितेन्द्र मिश्रा, सुरेश तिग्गा, संदीप साय, धर्मबेल तिर्की, सुखनंदन केंवट, जशप्रीत सिह, सैनिक विनय श्याम का सराहनीय योगदान रहा।