खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रिया मलिक को दी बधाई और शुभकामनाएं

रायपुर, 24 जुलाई 2021/ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में 73 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रिया मलिक को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री श्री पटेल ने पूरे देशवासियों को गौरव का पल उपलब्ध कराने के लिए प्रिया मलिक को बधाई देते हुए कहा कि एक बार फिर देश की बेटी ने देशवासियों को गौरवान्वित किया है।