कलेक्टर रायपुर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत टीका लगवाने की अपील की

रायपुर 26 जुलाई 2021/ कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत ऐसे नागरिक, जिन्हें कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लिए 84 दिवस हो चुका है अथवा जिन्हें को-वैक्सीन का पहला डोज लिए 28 दिन पूरा हो चुका है, उनके लिए निर्धारित दूसरा डोज लगने का समय आ गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने ऐसे सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे कोविड-19 टीके का दूसरा डोज आज ही अथवा शीघ्र लगवाएं।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है। जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, कलेक्टर रायपुर ने उनसे भी अपील की है कि कृपया वे भी इस महामारी से बचाव के लिए अपना टीका जरूर लगवाएं।