बारिश में भीगते हुए दिवंगत सदस्यों को याद करते हुए परिजनों ने लगाया पौधा,सिर झुका नमन कर दी “हरितांजली”

रायपुर : “हरितांजली” कार्यक्रम के तहत रायपुर पश्चिम विधानसभा के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड में आज कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में पौधारोपण किया गया।

संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में रायपुर पश्चिम के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अब तक सैंकड़ो पौधे लगाकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जा चुकी हैं। इसी कड़ी में आज आगे बढ़ते हुए बारिश में भीगते हुए पत्नी द्वारा अपने पति को,छोटे बच्चों द्वारा अपने पिता को,भाई द्वारा अपनी बहन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पौधा लगाया। भावुक कर देने वाले इस पल में शामिल विधायक विकास उपाध्याय जी ने शोक संतृप्त परिजनों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शांति और भगवान से दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने हेतु प्रार्थना की।

विधायक ने बताया की बीते कोरोनाकाल में बहुत से परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया हैं,जिनकी क्षतिपूर्ति कर पाना असंभव हैं। उन प्रियजनों की याद में रायपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार पौधा लगाकर श्रद्धांजलि देने का काम किया जा रहा हैं। आज के इस “हरितांजली” कार्यक्रम में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड के निवासी स्व. मधु वैष्णव,स्व. गोवर्धन साहू,स्व. दीपक दुबे,स्व. दुर्गा प्रसाद साहू,स्व. मनोज पटेल,स्व. अनिता साहू,स्व. सरोजनी बाई साहू,स्व. उमेश्वरी साहू,स्व. महेंद्र रावड़े,स्व. दीनबन्धु दुबे,स्व. जैनेन्द्र साहू,स्व. विनय दुबे जी की स्मृति में पौधारोपित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।