बढ़ती महंगाई के लिए रायपुर जिला युवा कांग्रेस ने किया मोदी सरकार का धन्यवाद

रायपुर। रायपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा आज जिलाध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया,
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, रायपुर सह प्रभारी प्रवीण तुकाराम चंद्रवंशी, शशि सिंह की उपस्थिति में रायपुर युवा कांग्रेस के द्वारा एक पोस्टर लांच किया गया जिसमें विश्व मे सबसे महंगा पेट्रोल डीजल और रसोई गैस देने के लिए मोदी जी का आभार व्यक्त किया गया और पेट्रोल के शतकवीर होने पर बैट उठाकर उनका अभिवादन किया गया साथ ही अबकी बार सौ के पार का नारा लगाया गया। इस दौरान आशीष चंद्राकर, मिथिलेश यादव, राज तिवारी, पलाश मल्होत्रा, राजेश साहू आदि उपस्थित थे।