डॉ अजय सहाय को मुंबई में मिला इंडियन स्टार्स अवॉर्ड

मुंबई / रायपुर। रायपुर के प्रख्यात चिकित्सा विशेषज्ञ, फिल्म अभिनेता व समाजसेवी प्रो डॉ अजय सहाय को समाजसेवा के क्षेत्र में अतिविशिष्ट योगदान के लिए मुंबई में ” इंडियन स्टार्स अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा के करकमलों द्वारा उन्हें इस राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में बॉलवुड स्टार्स पृथ्वी, अरुण बक्शी, धीरज कुमार, पंकज बेरी, आरती नागपाल सहित तमाम हस्तियां मौजूद थीं।

कार्यक्रम का आयोजन मुंबई ग्लोबल ग्रुप ऑफ न्यूजपेपर्स के मुख्य सम्पादक राजकुमार तिवारी व संयोजक रईस खान थे। विदित हो कि डॉ सहाय ने विगत साढ़े तीन दशकों में एक हजार से ज्यादा निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पीड़ित मानवता की निस्वार्थ सेवा की है। विभिन्न स्वास्थ्य व सामाजिक समस्याओं पर उनके द्वारा लिखित व निर्देशित सौ से ज्यादा शॉर्ट फिल्मों , वृत्त चित्रो, जिंगल्स व नाना प्रकार के रोचक कार्यक्रमो का टीवी चैनल्स द्वारा प्रसारण किया जा चुका है। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने छोलीवुड से लेकर बॉलिवुड तक के जरूरतमंद कलाकारों की यथासंभव मदद की।