रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की सम्पूर्ण मूर्तियों सहित प्रमुख आवश्यक सामग्रियां की भेंट

रायपुर : पवित्र सावन माह में संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के ढांचा कॉलोनी,टाटीबंध के नवनिर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा हेतु मूर्तियों सहित प्रमुख आवश्यक सामग्रियां भेंट की। नवनिर्मित शिव मंदिर में विधायक विकास उपाध्याय ने प्राण-प्रतिष्ठा के लिए “शिव-परिवार” की मूर्तियां,छत्र, कलश व प्राण प्रतिष्ठा के लिए आवश्यक अन्य प्रमुख सामग्रियां भी मंदिर समिति को भेंट की। विधायक महोदय ने बताया कि इस पवित्र सावन मास में प्राण-प्रतिष्ठा हेतु भगवान शिव एवं उनके परिवार की मूर्तियां भेंट करने का परम सौभाग्य प्राप्त कर मन प्रफुल्लित हुआ,भगवान शिव जी की कृपादृष्टि एवं आशीर्वाद सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों के ऊपर बना रहे यही मेरी कामना हैं।