बस्तर : बैंक एवं डीजी सखी का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

जगदलपुर : बैंक सखी एवं डीजी का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रशिक्षण के दौरान सभी बैंक सखियों एवं डीजी सखियों को डीजी पे से संबंधित निकासी, जमा, मनी ट्रांसफर, लेन देन का रख रखाव एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप के एकाउंट में कार्य करने की जानकारी के अलावा कॉमन सर्विस केंद्र से संबंधित टेलीलॉ, पोषण ट्रैकर, आयुष्मान भारत सेवाओ की जानकारी दी गई। इस दौरान बीसी सखी एवं डीजी सखियों के कार्य प्रारंभ करने के लिए मंत्रा फिंगर प्रिंट, डिवाइस का निःशुल्क वितरण भी किया गया।