1 दिन के अंतराल में मध्य प्रदेश की 40 पेटी विदेशी मदिरा एवं दो वाहन जप्त

Demo Pic

रायपुर: आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए पी त्रिपाठी तथा कलेक्टर जिला रायपुर सौरभ कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। अन्य प्रांत की शराब तस्करी की सूचना पर मंगलवार 27 जुलाई को पुराना धमतरी रोड में ग्राम कोलार में संदिग्ध वाहन मारुति वैन क्रमांक सीजी 04 जेडी 3725 की तलाशी लेने पर वाहन में 20 पेटियों में मध्य प्रदेश प्रांत की गोवा शराब जप्त की गई। दो आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। उक्त करवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती नीलम किरण सिंह द्वारा की गई है ।

अवैध शराब परिवहन की सूचना पर गुरुवार 29 जुलाई को रायपुर के भारत माता चौक गुढ़ियारी के पास संदिग्ध हौंडा सीआरवी वाहन क्रमांक सीजी 04 डी डी 9100 की तलाशी लेने पर मध्य प्रदेश प्रांत की 20 पेटी गोवा शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई। उक्त प्रकरण जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सुप्रिया तिवारी द्वारा कायम किया गया।

इन दोनों प्रकरणों में कुल 345 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई है जिसका बाजार मूल्य लगभग 230400/- एवं दोनों प्रकरणों में प्रयुक्त वाहन का बाजार मूल्य लगभग ₹700000 है। अन्य प्रांत की शराब तस्करी पर रायपुर जिला के आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में माह अप्रैल से 30 जुलाई तक अन्य प्रांत के 13 प्रकरण कायम कर 1485.31 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई है इन प्रकरणों में जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 1022330 /- है एवं इन प्रकरणों में चार दोपहिया व सात चार पहिया वाहन जप्त किए गए हैं.