गली गलौज जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को खड़गवां पुलिस ने दिखाई जेल की राह

कोरिया! जिले के खडगवां पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी रामअवतार पिता शिवप्रसाद यादव उम्र 35 वर्ष साकिन सारसताल थाना खड़गवां जिला कोरिया छ.ग. का दिनोंक 12.06.2020 को अपने खेत में शिवप्रसाद, विनय यादव, रामाधार, रमेश,फूलकुंवर,रामवती मिलकर खेत में जोताई कर रहे थे। उसी समय ग्राम फुनगा के निवासी अजय जायसवाल, राम जायसवाल, दिनेश, जगरनाथ, अम्बिका, दीपक, पिन्टू, सरोज, गायत्री, प्रदीप सभी लोग 11-12 बजे दिन एक राय होकर सभी डण्डा, लाठी, फरसा से लैस होकर ट्रैक्टर से प्रार्थी के जमीन में जोताई करने आये और सभी लोगों ने मिलकर गंदी-गंदी गालियां देने लगे और जान से मारकर फेंक देने की धमकी देते हुए डण्डा-लाठी से एवं हाथ-मुक्का से मारपीट किये थे। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खड़गवां में अपराध क्रमांक 140/20 धारा
294,506,323, 147, 48 ता0हिO का कायम किया गया एवं प्रकरण मे आरोपी दीपक कुमार जायसवाल पिता दिनेश कुमार उम्र 27 वर्ष साकिन फुनगा थाना खडगवां जिला कोरिया छ0ग0 जो घटना दिनांक से फरार था। जिसके पतासजी हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा था इसी दौरान सूचना प्राप्त हुआ की आरोपी दीपक जायसवाल अम्बिकापुर मे किराये के मकान में निवास कर रहा है जिसकी जानकारी से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया को अवगत कराते हुए एवं अति0पु0 अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी0पी0 सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार परथाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह द्वारा टीम गठित कर आरोपी दीपक जायसवाल गिरफ्तार करने अम्बिकापुर रवाना किया गया था। जो आज दिनांक 31.07.2021 उक्त आरोपी को मायापुर,अम्बिकापुर जिला सरगुजा के किराये के मकान से गिरफ्तार कर थाना लाया गया।एवं न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि रघुनाथ सिंह मरावी,आर0 जितेन्द्र मिश्रा, सुरेश तिग्गा,संदीप साय,धर्मवेल तिर्की धनंजय निषाद, राजेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।