बिहार: सीएम नीतीश कुमार को देखने के लिए उमड़ी भीड़, रेलिंग टूटी, तीन बच्चे घायल

बेगूसराय : मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार आतंकी हमले में शहीद हुए पिंटू सिंह के परिजनों से मुलाकात करने बेगूसराय पहुंचे थे. इस दौरान उनको देखने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. सभी एक छत पर खड़े थे. अचानक छत की रेलिंग टूट गई और कई लोग नीचे गिर गए. इस हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक जब मुख्यमंत्री नितीश कुमार बेगुसराय पहुँचे तो अपने मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग सडको पर आ गए और कुछ लोग अपने घरो की चाट पर से नितीश का दीदार करने लगे. ऐसे में एक माकन की चाट पर लगी रेलिंग टूट गई और कई लोग चाट से नीचे गिर गए. बरहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है .