हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के शासकीय स्कूलों में एक जैसी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं बच्चे

रायपुर, 05 अगस्त 2021// सभी वर्ग के बच्चों को निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश में 172 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरु किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशों के अनुरूप स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन अंग्रेजी स्कूलों में निजी स्कूलों जैसी ही सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। छत्तीसगढ़ सरकार इन अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के साथ-साथ शासकीय हिंदी माध्यम स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को भी आधुनिक साधन-सुविधाएं मुहैया करा रही है। इसका उदाहरण हम जशपुर और दुर्ग के हिंदी और अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में देख सकते हैं, जहां दोनों ही माध्यम के स्कूलों के बच्चे एक जैसी सुविधाओं के साथ भोजन कर रहे हैं