मुख्यमंत्री ने पुलिस जवान वासुराम कवासी से दूरभाष पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया

दुर्घटना में उनकी माता जी के निधन पर जताया शोक

रायपुर 10 अगस्त 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा डीआरजी में पदस्थ पुलिस के जवान श्री वासुराम कवासी से आज टेलीफोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया और श्री वासुराम कवासी की माता श्रीमती पूपे कवासी के सड़क दुर्घटना में निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की। पुलिस के जवान श्री वासुराम कवासी कल 9 अगस्त को दंतेवाड़ा के कटेकल्याण क्षेत्र में एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इस दुर्घटना में घायल लोगों के रेस्क्यू के लिए अन्य जवानों के साथ पहुंचे थे। इस ट्रैक्टर के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से कई लोग ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे दब गये थे। लोगों को बचाते समय श्री वासुराम कवासी ने एक महिला का शव बाहर निकाला जो उनकी माता जी का ही शव था। मुख्यमंत्री श्री बघेल को आज इस घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने श्री वासुराम कवासी से टेलीफोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया और सांत्वना दी।