राजनांदगांव के विभिन्न व्यक्तियों ने किया कांग्रेस प्रवेश

रायपुर । छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के सफलतम ढाई वर्ष के कार्यकाल व प्रदेश के वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर की विकास कार्यों के प्रति सक्रियता से प्रभावित होकर राजनांदगांव के शहरवासियों ने        श्री कुलवीर सिंह छाबड़ा, अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के प्रतिनिधित्व में आज दिनांक 10 अगस्त 2021 को कांग्रेस प्रवेश किया है। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में जिला राजनांदगांव के कुल 26 व्यक्ति शामिल थे। कांग्रेस प्रवेश का यह कार्यक्रम वनमंत्री के शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में संपन्न हुआ।
शहरवासियों ने वनमंत्री से मिलकर कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर की। इनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए श्री मोहम्मद अकबर ने इनके कांग्रेस प्रवेश के लिए अपनी सहमति दी तथा इन लोगों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर विधिवत रूप से इनका कांग्रेस प्रवेश कराया।
कांगे्रस प्रवेश करने वालों में राजनांदगावं के अब्दुल नासीर, अब्दुल गनी, पी ललित, साजिद खान, फिरोज कुरैशी, श्री रामकुमार साहू,      श्री पुरषोत्तम पटेल, मोहम्मद अश्फाक, बुरहान खान, श्री तारण सिंह,     श्री फागू लाल सेन, श्री रामकुमार राव, श्री श्यामू यादव, अक्सर खान, जफर खान,  अरमान खान, तौफिक खान, सद्दाम रिजवी, श्री देवेश यादव, अब्दुल रईस, वसिम झाडुदीया, अब्दुल रफीक, अशद खान, रियाज झाडुदीया, जुनैद रजक एवं शेख शहबाज शामिल थेे।
इस अवसर पर श्री याहया खान, उपाध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी, राजनांदगांव, श्री मनीष साहू, पार्षद एवं जिलाध्यक्ष राहुल बिग्रेड, श्री राजेश चैहान, महामंत्री, दक्षिण ब्लाॅक, श्री निहाल नकवी, जिला अध्यक्ष, इंटक,    श्री रोहित पटेल, प्रवक्ता, आई.टी. मिडिया सेल राजनांदगाॅव एवं श्री हफीज खान कुरैशी, रायपुर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।