दिवयांग एवं शारीरिक रूप से असक्षम वर्गों के लिए एक बड़ी ही लाभप्रद एवं हितकारी योजना….

जिला कोरिया चिरमिरी एवं प्रदेश के कई अन्य शहरों में भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की अच्छी साझेदारी देखी जा सकती है।भारत सरकार एवं राज्य शासन की तरफ़ से अभी हाल ही में समाज के दिवयांग एवं शारीरिक रूप से असक्षम वर्गों के लिए एक बड़ी ही लाभप्रद एवं हितकारी योजना सामने आई है, जिसका लाभ ज़्यादा से ज़्यादा दिवयांग आम जनों तक पहुंचाने के लिए शहर के हर वार्ड में हर दिन छोटे छोटे शिविर लगा कर लोगों के संज्ञान में इस योजना की जानकारी पहुंचाई जा रही है।।

आपको बता दें कि दिव्यांग व्यक्ति अधिकार अधिनियम – 2016 के तहत ही, विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र जिसे UNIQUE DISABILITY IDENTITY (UDID) भी कहा जा सकता है, बनाया जा रहा है जिसका असल उद्देश्य दिव्यांग जनों का इस अधिनियम के अनुसार राष्ट्रीय डाटा बेस तैयार करने हेतु पहचान पत्र (UDID) प्रदान किया जा रहा है, जिसमें अब नवीकरण या रिन्यूअल करवाने की आवश्यकता नहीं होगी , यह व्यक्ति के जीवनकाल के लिए पंजिकृत होगा।

इस योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों के लिए ज़रूरतों को जान कर उनके इच्छानुसार उन्हें ज़रूरतमंद सामान भी उन्हें दिए जाएंगे, इनमें व्हील चेयर, बैसाखी, ट्राईसाईकिल, मोटराइज्ड साइकिल, मासिक पेंशन, ऐसे कई तरह के लाभ से वंचित दिव्यांग लोगों के लिए इस योजना को लागू किया गया है, चिरमिरी शहर में 01अगस्त से शुरू हो चुके इस योजना को 31अगस्त तक हर वार्ड में शिविर लगाने के आदेश दिए गए हैं।।