मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ गैर सरकारी संगठन संचालक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 11 अगस्त 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ गैर सरकारी संगठन संचालक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि समाज की सेवा कार्य कर रहे संस्थाओं की उन्नति तथा सम्मान आदि उद्देश्यों के लिए यह महासंघ का गठन किया गया है। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री मोहम्मद सिराज, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, रविन्द्र सिंह, सुनील नारवानी, अमर बंसल, प्रशांत पाण्डेय आदि शामिल थे।