मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बिलाईगढ़ से आए प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

रायपुर, 12 अगस्त 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव एवं विधायक श्री चन्द्रदेव राय के नेतृत्व में बिलाईगढ़, सरसींवा, सोनाखान से आए प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। संसदीय सचिव श्री राय एवं प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू करने के लिए उनका आभार जताया और कहा कि इससे समाज के गरीब एवं वंचित परिवारों को मदद मिलेगी। प्रतिनिधि मंडल ने बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री श्री बघेल को जानकारी दी और अपनी मांगों से अवगत कराया। इस अवसर पर सर्वश्री भागवत साहू, श्री पंकज चंदा, श्री युधिष्ठिर नायक, श्री गीता पटेल, श्री प्रवेश दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।