स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में रक्त महादान शिविर : 200 से अधिक युवाओं ने विधायक देवेंद्र के आतिथ्य में किया महादान

भिलाई।स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय भिलाई में भारतीय रेड क्रास सोसायटी एवं जसलीन केयर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र यादव विधायक भिलाई एवं महापौर भिलाई नगर निगम थे। जिन्होने रक्तदान करने वाले युवक युवतियों की जम कर तारीफ की धन्यवाद दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। साथ ही श्री देवेन्द यादव ने कहा कहा कि कोरोना काल मे रक्तदान करने वाले ये सभी युवा महादानी है। जो जनसरोकार का काम कर रहे है। ऐसे हमारे भिलाई के युवाओं पर हमें गर्व है।

गौरतलब है कि शिविर में करीब 200 युवाओं ने रक्तदान किया। आगे श्री देवेन्द्र यादव ने अपने आतिथ्य उद्बोधन में कहा कि विषम परिस्थितियों में सामाजिक सरोकार के लिए किए जा रहे रक्तदान का आयोजन सराहनीय है उन्होंने जसलीन केयर एवं रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा स्वरूपानंद महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कोरोना पेंडमिक के समय जरूरतमंद लोगो को समय पर रक्त मिल सके इस उद्देश्य से कराया गया है जो सराहनीय कार्य है ऐसे आयोजन से लोगो में जागरूकता उत्पन्न होती है। श्री यादव ने जसलीन केयर की सराहना करते हुए कहा कि अगर हर युवा जसलीन जैसे प्रेरित हो कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वह करे तो किसी भी व्यक्ति की रक्त की कमी के कारण मौत नही होगी। महाविद्यालय के प्रयास की सराहना की और कहा महाविद्यालय हमेशा से ही इस प्रकार के समाजिक जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करते रहा है।

उद्घाटन सत्र में जसलीन केयर की संस्थापक जसलीन कौर भाटिया, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के राज्य सलाहकार सुदीप श्रीवास्तव, स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा, रेड क्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ के संस्थापक डी.वी. बघेल, हरविंदर सिंह भाटिया, सौरभ रूंगटा तथा स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, श्री शंकराचार्य विद्यालय के प्राचार्य श्री अमिताभ दास, स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा अधिकारी सहायक प्राध्यापक श्री दीपक सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
डॉ दीपक शर्मा ने अपने स्वागतीय उदबोधन में कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद लोगो को जरूरत के समय रक्त उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं का उपस्थित होना इस बात द्योतक है कि युवा अपने सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक है।

जसलीन केयर की संस्थापिका जसीलन कौर भाटिया ने संस्था स्थापना के उद्देश्य को बताया अपने परिजन की मृत्यु समय पर रक्त न मिलने के वजह से देखी है तभी मैने संकल्प लिया कि मैं ऐसी संस्था की स्थापना करूॅगी जो लोगो को रक्तदान हेतु प्रेरित करे और हर जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त उपलब्ध कराये। इसी उद्देश्य से मैने जसलीन केयर फाउंडेशन की स्थापन की है आज आप सभी लोगो सहयोग से मेरा सपना साकार हो रहा है।

रेड क्रॉस सोसाइटी के राज्य सलाहकार सुदीप श्रीवास्तव ने कहा की इस रक्तदान शिविर में एक खुशनुमा माहौल बनाया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान के लिए प्रेरित हो तथा लोगों के मन में रक्तदान को लेकर जो भ्रांतिया है उसे दूर किया जा सके।

धन्यवाद ज्ञापन स्वरूपानंद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने दिया तथा उन्होने कहा कि सामाजिक सहभागिता हेतु स्वरूपानंद महाविद्यालय के स्टॉफ एवं विद्यार्थी कटिबध्द है। रक्तदान शिविर में प्रातः 10 बजे से रक्तदाता आना प्रारंभ हो गये थे। शिविर में कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोगो को निःशुक्ल मास्क देकर मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा था। शिविर के सुचारू संचालन में स्वरूपानंद महाविद्यालय के स्वयंसेवक अमन चंद्राकर, मृत्युंजय बैरागी, दलवीर पत्रा, साहिल पाहुजा, लाकेश साहू, प्रणय साहू, आयुश नोनहरे एवं तृप्ती देशमुख तथा शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस से आदित्य मिश्रा उनके सहयोगी स्वयंसेवको ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रक्तदान शिविर के उद्घाटन सत्र में श्री राहुल शर्मा, सिविल जज एवं सेक्रेटरी टिस्ट्रीक्ट लिगल सर्विस ऑर्थारिटी, श्री प्रशांत देवांगन, न्यायिक मजिस्टेट, रूचि मिश्रा न्यायिक मजिस्टेट, आकांक्षा सक्सेना न्यायिक मजिस्टेट, डॉ रेश्मा लाकेश, प्राध्यापक डॉ वासुदेव वामन पाटनकर महाविद्यालय, दुर्ग, श्रीमती अनिता पाण्डेय, अध्यक्ष महिला ब्राहमण समाज दुर्ग, श्रीमती अनिता तिवारी, दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती किरण मिश्रा उपस्थित होकर शिविर हो सफल बनाया।