मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर तमिलनाडु कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री रॉयल मुर्गेश ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को तमिलनाडु राज्य के जिला रामनाड के परमईखकुडी में 11 सितंबर को आयोजित 64वें त्यागी इमानवेल सेकरनार कुर्मी गुरू पूजा में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने बताया कि गुरू पूजा में लगभग 20 लाख श्रद्धालु शामिल होते है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आमंत्रण के लिए तमिलनाडु कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री रॉयल मुर्गेश का आभार जताया। इस अवसर पर श्री बैगईगोबी, श्री नरेन्द्र नायक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।