शहर कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार जनों का किया सम्मान- गिरीश दुबे

रायपुर,शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं ले अरविंद दीक्षित ब्लाक द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व संध्या एक शाम शहीदों के नाम नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी उपस्थित हुए
यह कार्यक्रम पुराना मंत्रालय लालगंगा शॉपिंग मॉल के पीछे रखा गया था कार्यक्रम की शुरुआत जलवा ए जलन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ हुआ साथ ही कार्यक्रम में वीर शहीदों को नमन किया गया।

कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा भारत हमको जान से प्यारा है ऐ मेरे मालिक तेरे बंदे हम यह देश है वीर जवानों का जैसे देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया
कार्यक्रम में 11 साल के आदित्य सिंह का सम्मान किया गया जिन्होंने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की सेवा की।