राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट अनलॉक होने पर मरकाम ने कहा सत्यमेव जयते

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि सत्य की हुई जीत हमारे नेता राहुल गाँधी के ट्विटर एकाउंट को दबावपूर्वक बंद करवाने वालो को करारा जवाब मिला। सोशल साइड ट्विटर ने अपनी गलती मानते हुये राहुल गांधी का एकाउंट अनलॉक किया। सत्ता के अहंकार में मोदी सरकार लगातार विपक्ष की आवाज को बलपूर्वक कुचल रही है पर यह संभव नही है कांग्रेस पार्टी और उनके नेता जब अंग्रेजो के अत्याचार के आगे नही झुके तो उनके अनुयायियों के आगे झुकने का तो प्रश्न ही नही उठता है। कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता श्री राहुल गांधी गरीबो, मजलूमों की आवाज उठाते रहेंगे और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ मजबूती से खड़ा हुआ है।