ए बी फ्यूल्स मोवा रायपुर ने आज़ादी के 75 साल में स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

रायपुर, आज़ादी के 75 साल में राष्ट्र के लिए शहीद हुए शहीदों के ए बी फ्यूल्स मोवा ने नमन कर उन्हें आज़ादी की लड़ाई में शहीदों को नमन किया वही ए बी फ्यूल्स ने अपने पूरे परिसर को तिरंगे से सुसज्जित किया, राष्ट्रगान के साथ ही ए बी फ्यूल्स के संचालक मोहम्मद शाहिद भाई ने ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान पश्चात सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री शाहिद भाई ने कहा त्याग समर्पण और एकता हमारे भाईचारे को मजबूत बनाता है। कार्य के प्रति जिम्मेदारी से हमारे अंदर हमेशा नए जज्बे का उदय होता है।
श्री शाहिद ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि आज हम स्वतंत्र है इस के लिए हमारे पूर्वजो ने त्याग और कुर्बानियों से इस वतन को सींचा है अब हमें उनकी दी हुई सीख को ध्यान में रख कर आगे बढ़ना है।