रायपुर,रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार रहे या न रहे रायपुर दक्षिण के विकासकार्यों के लिए धन राशि की कमी नहीं होगी। बातचीत से हो या लड़कर, जैसे भी हो, क्षेत्र के विकास की रफ्तार कम नहीं होने देंगे। उन्होंने यह बात अपने विधानसभा क्षेत्र के माँ महामाया मंदिर वार्ड तथा चंद्रशेखर आजाद वार्ड में 3 करोड़ 55 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर कही। यह शुभारंभ कार्यक्रम गांधी मैदान, ब्रम्हपुरी में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जल्दी एक करोड़ 35 लाख की लागत से क्षेत्र में डामरीकरण के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन किया। बृजमोहन ने कहा कि रायपुर शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित शहर बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। हम सभी को स्वच्छ एवं सुंदर रायपुर बनाने के लिए आगे आकर जनहित के कामों में सहयोग करना होगा।