प्रशांत दुबे महासचिव बने

रायपुर। ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरिंदर सिंह की सहमति एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव व भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य अशोक नवरत्न की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष मलय बैनर्जी ने प्रदेश महासचिव पद पर प्रशांत दुबे रायपुर को नियुक्त किया है । श्री दुबे पूर्व में रायपुर प्रेस क्लब के महासचिव भी रहे है ं।

प्रदेश अध्यक्ष मलय बैनर्जी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर फेडरेशन जल्द ही प्रदेश कार्यकारियणी का गठन, प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति सहित जिला अध्यक्षों का गठन किया जाएगा । ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर फेडरेशन के प्रदेश महासचिव पद पर प्रशांत दुबे को नियुक्त किये जाने पर फेडरेशन की ओर से अर्जुन झा, अशीष झा, पी. मोहन, आन मोहम्मद, हरेराम तिवारी, देवेन्द्र सिंह राजपूत, आर.पी. सिंग, प्रीतम सिंह, अमित पाण्डेय, वरुण पाण्डेय सहित फेडरेशन के पत्रकारों ने बधाई दी।