खेल दिवस के अवसर पर सद्भावना फुटबॉल मैच में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे

रायपुर,खेल दिवस के अवसर पर रेलवे मैदान में बिलासपुर व भिलाई के बीच सद्भावना फुटबॉल मैच खेला गया 40 प्लस बिलासपुर की टीम इस मैच में विजेता रही भिलाई और बिलासपुर के बीच यह मैच काफी रोमांचक रहा और इस मैच का फैसला टाई ब्रेकर से हुआ जिसमें बिलासपुर एक गोल से विजय हुआ इस दौरान दर्शकों ने इस मैच का भरपूर लुत्फ उठाया इस मैच में बताओ और मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे पहुंचे उन्होंने बताया कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो सब को एकजुट करके रखता है और समाज के सभी लोग खेल के माध्यम से एकजुट रहते हैं अखिलेश ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही साथ मैच के समापन के दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया डॉ अजय यादव के द्वारा अभिनेता अखिलेश पांडे का स्वागत किया गया उसके पश्चात अखिलेश ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किया इस दौरान विजय सिंह पार्षद अजय यादव डॉ अजय सिंह (अध्यक्ष) डॉ अजय यादव( सचिव) जिला फुटबॉल संघ, सुनील सिंह , प्रमोद कसेर, पार्षद अजय यादव, G मधु बाबू, हेमंत परिहार, निरंजन नाथ, समीम, रमेश यादव, refree सानंद कुमार, सुनील, जावेद खान आदि उपस्थित रहे