श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर रायपुर पश्चिम के मंदिरों में सपरिवार दर्शन करने पहुँचे विधायक विकास उपाध्याय

रायपुर । संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपने परिवार और साथियों के साथ विधानसभा के मंदिरों में दर्शन करने पहुँचे। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल हुए विधायक ने दर्शन कर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया, इस दौरान मंदिरों में चलने वाले भजन संगीत में विधायक विकास उपाध्याय धर्मपत्नी संग रमते नज़र आये और कृष्ण भक्ति में लीन होकर झूमते हुए दिखाई दिए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विधायक विकास अपने विधानसभा के इस्कॉन मंदिर टाटीबंध,श्री कृष्ण मंदिर डंगनिया,कृष्णा नगर जन्मोत्सव समिति,राधा-कृष्णा मंदिर समता कॉलोनी,श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति विवेकानन्द आश्रम,राधाकृष्णा मंदिर जवाहर नगर में पहुँचे जहाँ क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर प्रभु श्री कृष्णा का जन्मोत्सव मनाया।