ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व पर होने वाली स्पर्धाएं प्रेरणादायक-देवेंद्र तिवारी

कृष्णजन्माष्टमी का पर्व बचरापोंडी के जिल्दा ग्राम में धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलापंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी एवं अध्यक्षता पुर्व जिपं अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम ने किया।वहीं मुख्य रूप से भाजयुमो जिला महामंत्री शारदा गुप्ता ,जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र राजवाड़े, मनोज सोनवानी, पूर्व सरपंच शीतल सिंह, सरपंच श्रीमती रामवती,विजय साहू, अमलेश साहू, राधे सिंह, अशोक सिंह, ग्रापं सचिव श्री सिंह, श्री साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कुश्ती एवं मटकी फोड़ स्पर्धा में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पारंपरिक खेलों एवं स्पर्धाओं को ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने जीवित रखा है। ये प्रतियोगिता न सिर्फ मनोरंजन के लिए अपितु शारीरिक मजबूती व तंदरुस्ती के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हम सभी को जीने की कला बताता है। भगवान विष्णु के अवतार के रूप में श्रीकृष्ण ने इस पृथ्वी में असत्य के खिलाफ संघर्ष की सीख देकर मानव जीवन को को दिशा दी। गीता सन्देश को अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए।
बच्चों के प्यारे कन्हैया का जन्मदिन है और इसीलिए मटकी फोड़ के लिए आज बच्चों की टोलियां पूरे उत्साह के साथ यहां पर आई हैं। श्री तिवारी ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
पूर्व जिपं अध्यक्ष कलावती मरकाम ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में और बड़े आयोजन की बात कही।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में प्रतिभा की कमी नहीं है ,सिर्फ प्रोत्साहन की जरूरत है।

देवेंद्र ने गाया भजन और फोड़ी मटकी पूर्व जिपं सदस्य देवेंद्र ने ने एक भजन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद वो मटकी फोड़ में हिस्सा लिए और पहले ही प्रयास में उन्होंने मटकी फोड़ी।
कार्यक्रम में ग्राम की आयोजन कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण वरिष्ठ नागरिक, युवा वर्ग, महिलाएं एवं बच्चे काफी संख्या में मौजूद रहे।